पत्रकारिता के सामने ‘मिस इनफॉरमेशन’ सबसे बड़ी चुनौती

National Union of Journalist(I)
  • Phone +91 - 9548020874
  • Email NUJINDIA@GMAIL.COM
  • Our Aim Believe in Constitution
  • Since Year 1950
एनयूजे-आई के होली एवं ईद मिलन समारोह में बोले सांसद तनुज पुनिया- पत्रकारिता के सामने ‘मिस इनफॉरमेशन’ सबसे बड़ी चुनौती
 
बाराबंकी से सांसद तनुज पुनिया ने कहा है कि वर्तमान समय में पत्रकारिता के सामने ‘मिस इनफॉरमेशन’ बहुत बड़ी चुनौती है। इसके प्रभाव को समाज पर किस तरह कम किया जाए, इस बारे में एक व्यापक विमर्श की आवश्यकता है। तनुज पुनिया शनिवार को पत्रकार संगठन ‘नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स-इंडिया  की बाराबंकी इकाई द्वारा स्थानीय’ ‘जी पैलेस’ में आयोजित होली एवं ईद मिलन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।
 
तनुज पुनिया ने वर्तमान समय में मीडिया के समक्ष खड़ी चुनौतियों का विस्तार से जिक्र करते कहा कि आज मसालेदार खबरें परोसने, टीआरपी लाने और फॉलोअर बढ़ाने की होड़ से समाज पर पड़ रहे दुष्प्रभाव को किस तरह कम किया जाए,इस पर पत्रकारों को एक व्यापक विमर्श करने की जरूरत है।
 
सांसद तनुज पुनिया ने कहा कि पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ इसलिए कहा गया क्योंकि इस मंच से सामाजिक मुद्दे उठाए जाते रहे हैं। लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए सरकार को चाहिए कि वह इसके चौथे स्तंभ को मजबूत करे। उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में स्थितियां बदली हैं। अब पत्रकारिता का स्वरूप भी बदल गया है।
 
एनयूजे-आई की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सक्सेना ने देश में बढ़ती सांप्रदायिक असहिष्णुता पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि वर्तमान में जिस तरह का माहौल है उसे रोकने के लिए एक संयुक्त समिति बनाई जानी चाहिए, जिसमें हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई समेत सभी धर्मों के प्रबुद्ध और सक्रिय लोग शामिल हों। यह समिति मानवता के संरक्षण के लिए काम करे।
 
संगठन के प्रांतीय कोषाध्यक्ष अनुपम चौहान ने पत्रकारिता के समक्ष खड़ी चुनौतियों का जिक्र करते हुए कहा कि इस माहौल में पत्रकार अपनी कलम से न्याय कर सकें और शासन-प्रशासन की दमनकारी नीतियों से निपट सकें, इसके लिए बहुत जरूरी है कि हम सभी एकता और एकजुटता से काम करें।
 
इस अवसर पर वयोवृद्ध पत्रकार मोहम्मद सलीम को पत्रकारिता के क्षेत्र में 50 वर्ष पूरे करने पर एनयूजे-आई की तरफ से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री रमाकांत मिश्रा ने किया। कार्यक्रम को संगठन के प्रांतीय संरक्षक के बक्श सिंह, प्रांतीय मंत्री मोहम्मद मजहर सलीम, जिला संरक्षक मोहम्मद सलीम, जिलाध्यक्ष सतीश चंद्र अवस्थी, महामंत्री रमाकांत मिश्रा और कार्यकारिणी सदस्य मोहम्मद मुदस्सिर सलीम ने भी सम्बोधित किया।