चित्तौड़गढ़ जिला जार की नवीन कार्यकारिणी घोषित

National Union of Journalist(I)
  • Phone +91 - 9548020874
  • Email NUJINDIA@GMAIL.COM
  • Our Aim Believe in Constitution
  • Since Year 1950
-सोनी बने जार के नये जिलाध्यक्ष, राजकुमार राईवाल व संदीप सुराणा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य
-नवरतन जीनगर महासचिव, सर्वसम्मति से नयी कार्यकारिणी का गठन
चित्तौड़गढ़। जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) की नवीन कार्यकारिणी (2025-26) के गठन को लेकर आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से लिए गये निर्णय का आज प्रदेश संयोजक श्री राकेश शर्मा तथा प्रदेश अध्यक्ष श्री संजय सैनी द्वारा अनुमोदन करते हुए चित्तौड़गढ़ जिला जार की नवीन कार्यकारिणी घोषित की गयी।
जार के प्रदेश उपाध्यक्ष व चित्तौड़गढ़ के जिला संयोजक विवेक वैष्णव ने जानकारी देते हुए बताया कि सर्वसम्मति से लिए गये निर्णय के अनुरूप आज घोषित नवीन कार्यकारिणी में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य के रूप में श्री राजकुमार राईवाल व संदीप सुराणा (बेगू), जिलाध्यक्ष श्रो मनोज सोनी (निम्बाहेड़ा), महासचिव श्री नवरतन जीनगर (राशमी), वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री लालचंद सोनी (कपासन) व श्री सुधीर टोंग्या (बेगू), जिला उपाध्यक्ष श्री घनश्याम लोहार (निम्बाहेड़ा) व श्री नरेन्द्र सेठिया (भादसोडा), जिला संगठन सचिव श्री हरीश पालीवाल (भूपालसागर) व जिला सचिव श्री अमित खंडेलवाल (निम्बाहेड़ा) को निर्वाचित किया गया है।
जिला संयुक्त सचिव श्री नरेश मेनारिया (निम्बाहेड़ा) के साथ ही जिला कार्यकारिणी सदस्य के रूप में श्री धर्मेंद्र कुमार सेन (भूपालसागर), श्री सुनील डाबड़िया (कपासन), श्रीमती मोनिका अग्रवाल को शामिल किया गया है। साथ ही जिला संरक्षक के रूप में डॉ श्री बी एम भट्ट को तथा विधि सलाहकार के रूप में मनोनीत किया है।