बाराबंकी नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) उत्तर प्रदेश की बाराबंकी इकाई के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह राष्ट्रीय और प्रादेशिक कार्यकारिणी के वरिष्ठ सदस्यों के मार्गदर्शन और सानिध्य में संपन्न हुआ सतीश चंद्र अवस्थी ने अध्यक्ष, मोहम्मद अतहर ने उपाध्यक्ष, रमाकांत मिश्रा ने महामंत्री और अनिमेष मिश्रा ने संगठन मंत्री पद की शपथ ली। अलावा इस्लामुद्दीन, जीनत अफरोज और आमरा मजहर ने कार्यकारिणी सदस्य के तौर पर शपथ ग्रहण की।संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष आदरणीय वीरेंद्र सक्सेना ने नवनिर्वाचित पदाधिकारी को शपथ दिलाई, इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय संयोजक प्रमोद गोस्वामी, यूएनआई के पूर्व ब्यूरो प्रमुख सुरेंद्र दुबे, वरिष्ठ पत्रकार अजय कुमार, के. बख्श सिंह, प्रांतीय महामंत्री संतोष भगवन और कोषाध्यक्ष अनुपम चौहान ने अपने आशीर्वचनों से नवगठित बाराबंकी जिला इकाई के पदाधिकारियों की हौसला अफजाई की और पत्रकारों के हित में साथ मिलकर कार्य करने की वचन बद्धता दोहराई।