जार की राजसमंद इकाई की हल्दीघाटी में बैठक

National Union of Journalist(I)
  • Phone +91 - 9548020874
  • Email NUJINDIA@GMAIL.COM
  • Our Aim Believe in Constitution
  • Since Year 1950

नाथद्वारा। जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) की राजसमंद इकाई की हल्दीघाटी में बैठक हुई। बैठक में राजसमंद के जिलाध्यक्ष ओपी व्यास को अध्यक्ष नियुक्त किया गया। साथ ही के के सनाढ्य को जार की प्रदेश कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया। साथ ही उन्हें उदयपुर (मेवाड़) का संभाग का प्रभारी बनाया गया। इस मौके पर नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के राष्ट्रीय महासचिव शिव कुमार अग्रवाल जार के प्रदेशाध्यक्ष राकेश शर्मा, महासचिव संजय सैनी, नाथद्वारा इकाई के विनोद पालीवाल समेत जिले के पत्रकार उपस्थिति थे।  हल्दीघाटी स्मारक की प्रंशसा की : इस मौके पर महाराणा प्रताप म्यूजियम हल्दीघाटी स्मारक का विजिट किया।   à¤¸à¤‚ग्रहालय के संस्थापक डॉ मोहनलाल श्रीमाली के प्रयासों की प्रंशसा की। इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव शिवकुमार अग्रवाल जार के प्रदेशाध्यक्ष राकेश शर्मा महासचिव संजय सैनी का सम्मान किया गया।