जार के पत्रकार साथियों ने वरिष्ठ पत्रकार की आर्थिक मदद

National Union of Journalist(I)
  • Phone +91 - 9548020874
  • Email NUJINDIA@GMAIL.COM
  • Our Aim Believe in Constitution
  • Since Year 1950
वरिष्ठ पत्रकार अनिल वार्ष्णेय के पुत्र नितिन (तनु) वार्ष्णेय का आकस्मिक निधन रविवार को हो गया। अनिल जी और उनकी पत्नी निशा जी ने पुत्र तनु की देह सवाई मानसिंह अस्पताल को दान कर दी। इस दुख की घड़ी में जर्नलिस्टस एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) एवं समस्त पत्रकार समाज अनिल  वार्ष्णेय जी के साथ है। अनिल वार्ष्णेय जी भी बीमार रहते हैं, जिसके चलते परिवार की समस्त जिम्मेदारी उनकी पत्नी निशा जी उठा रही है। दुख की इस घड़ी में पत्रकार साथियों ने आगे बढ़कर अनिल वार्ष्णेय जी के परिवार को आर्थिक संबल प्रदान करने का फैसला किया है। जर्नलिस्टस एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) ने भी सभी साथियों से सहयोग मांगा है, जिससे अनिल वार्ष्णेय जी और उनके परिवार को आर्थिक संबल दिया जा सके। जार राजस्थान के सदस्यों ने 11000₹ रुपयों का सहयोग देने का फैसला किया, जो अब बढ़कर इकत्तीस हजार रुपये से अधिक हो गया है। पत्रकार साथी खुले मन से मदद के लिए आगे आ रहे हैं। आप सभी से आग्रह है कि वरिष्ठ पत्रकार अनिल वार्ष्णेय जी को आर्थिक संबल प्रदान करने की मुहिम में सहयोग करें। सहयोग राशि आप अनिल वार्ष्णेय जी के खाते में जमा कर सकते हैं।
Anil Varshneya , State Bank of India, Gandhi Nagar Branch, Jaipur. SB. A/c no.: 51004867185 IFSC: SBIN0031383
 
राकेश कुमार शर्मा
प्रदेश अध्यक्ष जार राजस्थान
9929103959
 
*श्री अनिल वार्ष्णेय जी को सहयोग हेतु प्राप्तकर्ताओं की सूची*
1 श्री अजय जी 1100
2 सुश्री मोनालिसा जी 2000
3 श्री भूपेंद्र ओझा जी 1100
4 श्री योगेश जी 1500
5 अजय नागर 500
6 श्री गोपाल जी शर्मा 21000
7 श्री राजेन्द्र राज 1000
8 श्री विनय जी कोटा 1000
9 श्री राकेश शर्मा 1000
10 श्री संजय सैनी 1000
11 श्री रविन्द्र शेखर 1100
12 श्री घनश्याम बाघी 1000
13 श्री गोपाल गुप्ता 1000
14 श्री तरुण जैन 5000