हत्या के विरोध में बिहार के पत्रकारों ने मनाया काला दिवस

National Union of Journalist(I)
  • Phone +91 - 9548020874
  • Email NUJINDIA@GMAIL.COM
  • Our Aim Believe in Constitution
  • Since Year 1950
पटना सीतामढ़ी के स्वतंत्र पत्रकार अजय विद्रोही की निर्मम हत्या के विरोध में बुधवार को नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स. बिहार के आह्वान पर पत्रकारों ने काला दिवस मनाया। यूनियन की ओर से इस घटना की तीव्र निन्दा करते हुए काला बिल्ला लगा कर विरोध जताने की अपील की गई थी। यूनियन की ओर से हत्यारों की अविलम्ब गिरफ्तारी, मृतक पत्रकार के परिजन को 25 लाख रुपये का मुआवजा, परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने, एक परिजन को सरकारी नौकरी देने, बिहार के तमाम पत्रकारों को सुरक्षा देने व हत्या की उच्च स्तरीय जांच कराने की पांच सूत्री मांग से संबंधित ज्ञापन बिहार के डीजीपी सहित सभी जिलों के जिलाधिकारियों को सौंपा गया। यूनियन की ओर से चेतावनी दी गई है कि अगर तीन दिन के अंदर हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो राज्य स्तर पर आंदोलन षुरू किया जायेगा। आंदोलन के दौरान सरकारी कार्यक्रमों के बहिष्कार पर भी विचार किया जायेगा। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स के बिहार प्रदेष महासचिव राकेश प्रवीर के नेतृत्व में जहां पटना में वहीं ऋतेष अनुपम और मनोज कुमार के नेतृत्व में मुजफ्फरपुर, देवेन्द्र कुमार व अमरेष कुमार अमर के नेतृत्व में अरवल, ददन पाण्डेय व नरेन्द्र कुमार राय के नेतृत्व में रोहतास, सत्येन्द्र तिवारी व धर्मेन्द्र कुमार रस्तोगी के नेतृत्व में सारण, डा. विजय कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में सीवान और रंजीत कुमार तिवारी व रुपेज राज के नेतृत्व में पूर्वी चम्पारण जिलों में पत्रकारों ने काला बिल्ला लगा कर विरोध प्रर्दशन किया और स्थानीय जिला प्रषासन को पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा गया। प्रदेश महासचिव से वार्ता के दौरान बिहार के डीजीपी ने त्वरित व सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि मामले की सघन जांच हो रही है और हत्यारों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है। मालूम हो कि मंगलवार की देर रात्रि सीतामढ़ी के पत्रकार अजय विद्रोही की अपराधियों ने गोली मार की हत्या कर दी थी। इस घटना के बाद सीतामढ़ी में विरोध स्वरूप हजारों लोगा सड़कों पर उतर आए। बुधवार को सीतामढ़ी में इस हत्या के विरोध में बाजार-दुकान बंद रहे। आम लोग सड़कों पर उतर कर पूरे दिन प्रदर्षन करते रहे। इस घटना से पूरे प्रदेष के पत्रकारों में जबरदस्त आक्रोश है।