एनयूजे ने की पत्रकार हत्या मामले की निष्पक्ष जांच की मांग

National Union of Journalist(I)
  • Phone +91 - 9548020874
  • Email NUJINDIA@GMAIL.COM
  • Our Aim Believe in Constitution
  • Since Year 1950
नई दिल्ली, 30 सितंबर। नेशनल यूनियन आॅफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) ने बिहार के सीतामढ़ी में पत्रकार अजय विद्रोही की सरेआम गोली मारकर हत्या और आगरा में अमर उजाला के कार्यालय पर नारायण साईं समर्थकों के हमले की कडी निंदा की है। एनयूजेआई ने हत्या मामले की जल्द से जल्द स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच की मांग की है। एनयूजे के राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी ने दोनों घटनाओं को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए कहा कि पत्रकारों को निर्भीक होकर काम करने के लिए यह जरूरी है कि उन्हें स्वतंत्र और सुरक्षित माहौल दिया जाये। इसके लिए पत्रकार सुरक्षा कानून को तत्काल प्रभाव से लागू किया जाना चाहिए। उन्होंने अजय विद्रोही के हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार करने और आश्रितों को उचित मुआवजा दिये जाने की भी मांग की है। ्रएनयूजे (आई) के महासचिव रतन दीक्षित ने कहा कि एनयूजे के विभिन्न राज्य इकाइयों ने भी पत्रकार अजय विद्रोही की हत्या मामले की निंदा की है। उन्होंने कहा कि मामले की उच्च स्तरीय जांच के लिए एनयूजे की बिहार इकाई ने राज्यव्यापी प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। ्रजानकारी के अनुसार स्वतंत्र पत्रकार के रूप में काम कर रहे 55 वर्षीय अजय विद्रोही की 29 सितंबर को दो अपराधियों ने सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी थी। पत्रकार की हत्या से चुनाव आयोग की शांतिपूर्ण चुनाव कराने की कोशिशों को झटका लगा है। घटना सीतामढ़ी शहर के वार्ड संख्या-8 की है। स्थानीय विधायक सुनील कुमार पिंटू भी इसी वार्ड में रहते हैं। पत्रकार का उनके पडोसी से पिछले काफी समय से विवाद चल रहा था।