जश्न ए वतन में देश प्रेम के रंग

National Union of Journalist(I)
  • Phone +91 - 9548020874
  • Email NUJINDIA@GMAIL.COM
  • Our Aim Believe in Constitution
  • Since Year 1950
मुकाबला-ए-कव्वाली में बिखरे वतन और इश्क-प्यार के रंग हीरेंद्र सिंह राठौ\ड नई दिल्ली। स्वयं सेवी संगठन अनुभूति- नया युग- नई सोच द्वारा नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट (एनयूजे) व दिल्ली जर्नलिस्ट एसोसिएशन (डीजेए) के सहयोग से गण्तंत्र दिवस के मौके पर नईदुनिया दैनिक समाचार पत्र की मीडिया पार्टनरशिप स्टार बैंक्वेंट कश्मीरीगेट में आयोजित जश्न-ए-वतन कार्यक्रम में मुकाबला-ए -कव्वाली में वतन और इश्क-प्यार के रंग कुछ इस तरह बिखरे के देर रात तक श्रोता इसके नशे में झूमते रहे। कार्यक्रम का संचालन अनुभूति के अध्यक्ष संजय गौतम ने किया। मंच पर एनयूजे के महासचिव रास विहारी और डीजेए के अध्यक्ष मनोज वर्मा और भारी संख्या में विभिन्न चैनल और समाचार पत्र-पत्रिकाओं से मीडियाकर्मी उपस्थित हुए। नईदुनिया के प्रधान संपादक डॉ॰ आलोक मेहता व प्रकाशन विभाग के पूर्व निदेशक डॉ॰ श्याम सिंह शशि ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम की शुरुआत में गैर सरकारी संगठन चौपाल के अध्यक्ष डॉ॰ राजेंद्र सिंह टोंक, नईदुनिया के प्रमुख संवाददाता सतेंद्र त्रिपाठी, महेंद्र गोयल, भरत शर्मा, अनिल भाई राखी वाला, दिल्ली बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव खोसला व महासचिव मुरारी तिवारी, मैराथन धावक धर्म सिंह अग्रवाल, ब\डी पंचायत चांदनी चौक के सुमन गुप्ता को उल्लेखनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। कव्वाली के मुकाबले की रंगारंग शुरुआत में हिंदू-मुसलिम एकता के रंग में गंगा जमुनी तहजीब का गजब नजारा देखने को मिला। वंदे मातरम के बाद मुजफ़्फरनगर से आए मो. अहमद ने मैं रोजे अजल से हूं तलबगारे मोहम्मद, हो काश मुझे खाब में दीदारे मुहम्मद प\ढा तो हॉल में मौजूद हज़ारों लोगों ने तालियों के साथ उनका स्वागत किया। लोगों की मांग पर उन्होंने उन्होंने जलने वालों को यूं भी जलाया करो, देखकर तुम हमें मुस्कुराया करो और इसके बाद है तुम्हारी कमर शाख-ए-गुल की तरह, इसे पागल हवा से बचाया करो गजल सुनाई तो श्रोता झूम उठे। मुजफ़्फर नगर से आए युवा शायर नावेद ने भी अपनी शेरो-शायरी से लोगों का दिल जीत लिया। इसके बाद देश के जाने-माने कव्वाल मो नौशाद वारसी और दिल्ली की बेबी के बीच मुकाबला-ए -कव्वाली शुरू हुआ, तो देर रात तक लोगों ने उठने का नाम नहीं लिया। दोनों कव्वालों ने प्यार- मुहब्बत, रूठने-मनाने और एक दूसरे पर प्यार भरे ताने कसते हुए कुछ ऐसा समय बांधाा कि सुनने वाले खुद उठ-उठ कर नाचने लगे। खचाखच भरे हाल में चारों ओर से वाह-वाह और तालियों की ग\डग\डाहट बार-बार सुनाई दे रही थी। इस मौके पर दिल्ली की महापौर प्रो रजनी अब्बी, देवबंद के मौलाना हजरत जैनुद्दीन साहब, प्रदेश भारतीय जनता पाटीओ अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता, प्रदेश सह प्रभारी रामेश्वर चौरसिया, मध्य दिल्ली के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त देवेश चंद श्रीवास्तव, रेलवे के उपायुक्त भैरों सिंह गुर्ज़र, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त डीके गुप्ता, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष पवन शर्मा, एनजीओ संपूणाओ की अध्यक्ष डॉ॰ शोभा विजेंद्र, पूनम आजाद, शिखा राय, सिविल जोन चेयरमेन राज खुराना, सदर पहा\डगंज जोन चेयरमेन प्रवीण जैन सहित भारी संख्या में निगम पार्षद और गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के आयोजन में मनीष, मुस्तफा कुरैशी, नवाब भाई, आसिफ मामू, आजम भाई मुजफ़्फर नगर वाले, सलीम भाई देवबंद वाले, शीतल, राहुल, रोहित, अरुन पठेला, विकास गुपता, प्रवीन, मुकेश सुरियान, दिनेश गुप्ता, संजय बंसल मेट्रो पाइप, अरुण गुप्ता, विक्की गुप्ता, मनीष गुप्ता बादली वाले, लखविंदर, पिंटू-मुकेश हैदरपुर वाले आदि का प्रमुख योगदान रहा।