गणतंत्र दिवस पर जश्न ए वतन कार्यक्रम का आयोजन

National Union of Journalist(I)
  • Phone +91 - 9548020874
  • Email NUJINDIA@GMAIL.COM
  • Our Aim Believe in Constitution
  • Since Year 1950
नई दिल्ली । गणतंत्र दिवस के अवसर पर `अनूभूति-नया युग- नई सोच´ संस्था, नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स और दिल्ली जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन की तरफ से 21 जनवरी 2012 को स्टार वैक्बेट हाल, कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन में `जश्न-ए-वतन` कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर देश के जाने-माने कब्वालों मे मुकाबला होगा। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों मे उल्लेखनीय काम करने वाले लोगों और संस्थाओं का सम्मान भी किया जाएगा। # कार्यक्रम के आयोजन अनुभूति संस्था के अध्यक्ष श्री संजय गौतम ने बताया कि समारोह में नई दुनिया के प्रधान संपादक डा. आलोक मेहता, प्रकाशन विभाग के पूर्व निदेशक डा. श्याम सिंह शाशि, फतेहपुरी मसि्जद के शाही इमाम डा.मुफती मुकर्रम , देवबंद के हजरत मौलाना जैनुउद्दीन साहब, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री विजेंद्र गुप्ता, दिल्ली महापौर रजनी अब्बी, मध्य दिल्ली के दिल्ली के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री देवेश श्रीवास्तव, रेलवे के उपायुक्त श्री भैरों सिंह गुर्जर बतौर अतिथि पधारेगें।# श्री गौतम ने बताया कि गैर सरकारी संगठन चौपाल के अध्यक्ष डा. राजेंद्र सिंह टोंक. शिक्षाविद् ईश्वर सिंह आहूजा, हिंद केसरी के जगदीश कालीरमन, दिल्ली बार एसोसिएशन के महासचिव मुरली तिवारी, नईदुनिया के प्रमुख संवाददाता सतेन्द्र त्रिपाठी, मैराथन धावक धर्म सिंह अग्रवाल, बड़ी पंचायत चांदनी चौक का उल्लेखनीय कार्यों के लिए सम्मान किया जाएगा।