पत्रकार सुभाष दवे पंचतत्व में विलीन

National Union of Journalist(I)
  • Phone +91 - 9548020874
  • Email NUJINDIA@GMAIL.COM
  • Our Aim Believe in Constitution
  • Since Year 1950
लखनऊ, 03 जनवरी। पत्रकार सुभाष दवे आज पंचतत्व में विलीन हो गए। भैंसाकुण्ड श्मशान घाट पर उनकी अन्त्येष्टि कर दी गई। उनके पुत्र अंशुल दवे ने मुखानि दी। अन्त्येष्टि के अवसर पर भारी संख्या में पत्रकार, राजनैतिक दलों के पदाधिकारी और सुभाष दवे के मित्र व परिजन मौजूद थे। श्री दवे का कल अपरान्ह एक बजे लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था। स्व.सुभाष दवे की अन्त्येष्टि के मौके पर वरिष्ठ पत्रकार अच्युतानन्द मिश्र, नन्दकिशोर श्रीवास्तव, अजय कुमार, पी.बी.वर्मा, शिवशंकर गोस्वामी, ताहिर अब्बास, राजीव शुक्ला, हेमन्त तिवारी, रवीन्द्र जायसवाल, राजीव वाजपेयी, प्रद्युम्न तिवारी, सुरेश बहादुर सिंह, प्रदीप कपूर,मधुसूदन त्रिपाठी, किशोर निगम, विजय शंकर पंकज, मनमोहन, सुबीर राय, सच्चिदानन्द गुप्ता, अरविन्द शुक्ला, सुनील भावगी, जगदीश नारायण शुक्ला, भगवन्त प्रसाद पाण्डे,अफजाल अहमद अंसारी, शिवशंकर त्रिपाठी, दिनेश शर्मा, प्रभात कुमार त्रिपाठी,दिलीप सिंहा, के.बख्श सिंह, सर्वेश कुमार सिंह, श्रीधर अनिहोत्री, अशोक मिश्र, भारत सिंह, सुनील त्रिवेदी समेत भारी संख्या में पत्रकार मौजूद थे। इनके अलावा भाजपा विधायक सुरेश तिवारी, पूर्व विधान परिषद् सदस्य सिराज मेंहदी, कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रामकुमार भार्गव, प्रवक्ता वीरेन्द्र मदान भी मौजूद थे। मीडिया सेंटर में पत्रकारों ने श्रध्दांजलि दी स्व. सभाष दवे के निधन पर एनेक्सी स्थित मीडिया सेंटर में शोक सभा आयोजित कर उन्हें श्रध्दांजलि अर्पित की गई। शोक सभा में वरिष्ठ पत्रकार शरत प्रधान, रामदत्त त्रिपाठी, अजय कुमार, पी.बी.वर्मा, हिसामुल इस्लाम सिद्दीकी, श्याम कुमार एवं सर्वेश कुमार सिंह ने श्री दवे के जीवन एवं उनके पत्रकारिता के लिए किये गए योगदान पर प्रकाश डाला। सभी वक्ताओं ने श्री दवे को अत्यन्त मिलनसार एवं पत्रकारिता के समर्पित व्यक्त्तिव बताते हुए कहा कि उनके निधन से पत्रकारिता की बड़ी क्षति हुई है। शोक सभा में बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित थे। प्रेस क्लब में श्रध्दांजलि सभा आज वरिष्ठ पत्रकार स्व.सुभाष दवे के निधन पर कल बुधवार को यू.पी.प्रेस क्लब में श्रध्दांजलि सभा का आयोजन किया गया है। उपजा के प्रदेश महामंत्री सर्वेश कुमार सिंह के अनुसार प्रेस क्लब में श्रध्दांजलि सभा अपरान्ह तीन बजे आरम्भ होगी। सर्वेश कुमार सिंह प्रदेश महामंत्री, उपजा 9453272129