वरिष्ठ पत्रकार महेश्वर दयालु गंगवार गंगवार का दिल का दौरा पड़ने से निधन

National Union of Journalist(I)
  • Phone +91 - 9548020874
  • Email NUJINDIA@GMAIL.COM
  • Our Aim Believe in Constitution
  • Since Year 1950
नई दिल्ली (वार्ता)। वरिष्ठ पत्रकार महेश्वर दयालु गंगवार का रविवार को दिल का दौरा पड़ने से नि"न हो गया। वह 70 वर्ष के थे। श्री गंगवार के परिवार में उनकी पत्नी, एक पुत्र और तीन पुत्रियां हैं। उनकी पत्नी दिल्ली नगर निगम की पार्षद हैं। दिवंगत गंगवार का अंतिम संस्कार रविवार को निगम बोध घाट पर हुआ जिसमें बडी संख्या में पत्रकार, नेता और कई गणमान्य लोग शामिल हुए। उन्होंने अपने पत्रकारिता जीवन की शुरुआत साप्ताहिक दिनमान से की थी ।वह दिल्ली से प्रकाशित संडे मेल और समाचार मेल के संपादक भी रहे। श्री गंगवार देश के सबसे ब\डे पत्रकार संगठन नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट्स के महासचिव, दिल्ली पत्रकार संघ के अध्यक्ष, कनफडरेशन ऑफ न्यूजपेपर एंड न्यूज एजेंसी इंपलाइज एसोसिएशन की कार्यकारिणी के सदस्य और प्रेस काउंसिल के सदस्य भी रहे थे। पत्रकारों के लिए गठित विभिन्न वेतन आयोगों में पत्रकारों और गैर पत्रकारों का पक्ष रखने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी। कनफडरेशन के अध्यक्ष एमएस यादव, एनयूजे के अध्यक्ष प्रज्ञानंद चौधरी और महासचिव रासविहारी, दिल्ली पत्रकार संघ के अध्यक्ष मनोज वर्मा और महासचिव अनिल पांडे सहित देशभर के विभन्न पत्रकार संगठनों ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया ।