एनयूजे स्कूल एवं डीजेए द्वारा 24 जून को आपातकाल और प्रेस पर संगोष्ठी का आयोजन

National Union of Journalist(I)
  • Phone +91 - 9548020874
  • Email NUJINDIA@GMAIL.COM
  • Our Aim Believe in Constitution
  • Since Year 1950

प्रेस विज्ञप्ति

एनयूजे स्कूल एवं डीजेए द्वारा 24 जून को आपातकाल और प्रेस पर संगोष्ठी का आयोजन

नई दिल्ली। एनयूजेआई स्कूल ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन तथा दिल्ली पत्रकार संघ द्वारा 24 जून 2023 को नई दिल्ली के हरियाणा भवन में आपातकाल और प्रेस विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया जाएगा। परिचर्चा में आईटीवी के संपादकीय निदेशक श्री आलोक मेहता, हिन्दुस्थान समाचार के प्रधान संपादक श्री रामबहादुर राय, पांचजन्य के संपादक श्री हितेश शंकर प्रमुख वक्ता होंगे। संगोष्ठी की अध्यक्षता नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) के अध्यक्ष श्री रास बिहारी करेंगे।

एनयूजे स्कूल ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन के अध्यक्ष श्री अनिल पांडेय और सचिव श्री के पी मलिक ने बताया कि संगोष्ठी को दिल्ली जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के संयोजक श्री राकेश थपलियाल, एनयूजेआई के सचिव श्री अमलेश राजू, पूर्व उपाध्यक्ष सुश्री सीमा किरण, संसद टीवी के वरिष्ठ एंकर श्री मनोज वर्मा, यूनीवार्ता ब्यूरो प्रमुख मनोहर सिंह,विशेष संवाददाता सचिव बुधौलिया, एनयूजे के मीडिया प्रभारी और पब्लिक एशिया के प्रधान संपादक श्री मुकेश वत्स और वरिष्ठ पत्रकार संबोधित करेंगे।

दिल्ली जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के संयोजक राकेश थपलियाल ने बताया कि आपातकाल के दौरान एनयूजेआई और डीजेए के सदस्यों को सरकार के कोपभाजप का शिकार बनना पड़ा था। एनयूजेआई ने आपातकाल में प्रेस पर सेंसरशिप का जोरदार विरोध किया था। इस अवसर पर एनयूजेआई और डीजेए कार्यक्रमों का आयोजन करता रहा है। संगोष्ठी का आयोजन हरियाणा भवन में दोपहर 2 बजे से होगा।