एनयूजेआई महासचिव प्रसन्न मोहंती और पूर्व अध्यक्ष प्रज्ञानंद चौधरी प्रेस काउंसिल के सदस्य बने

National Union of Journalist(I)
  • Phone +91 - 9548020874
  • Email NUJINDIA@GMAIL.COM
  • Our Aim Believe in Constitution
  • Since Year 1950

एनयूजेआई महासचिव प्रसन्न मोहंती और पूर्व अध्यक्ष प्रज्ञानंद चौधरी प्रेस काउंसिल के सदस्य बने

नई दिल्ली। प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया में नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) के दो सदस्य मनोनीत किए गए हैं। एनयूजेआई के महासचिव श्री प्रसन्न मोहंती और दो बार संगठन के अध्यक्ष रहे श्री प्रज्ञानंद चौधरी को श्रमजीवी पत्रकार श्रेणी में सदस्य मनोनीत किया गया है। प्रज्ञानंद चौधरी इससे पहले भी प्रेस काउंसिल के सदस्य रहे हैं। श्री मोहंती ओडिसा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स और श्री चौधरी वेस्ट बंगाल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स के अध्यक्ष हैं। एनयूजेआई के अध्यक्ष रास बिहारी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डा.अरविंद सिंह, एनयूजेआई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रजतकुमार गुप्ता, सीमा किरण, प्रदीप तिवारी भूपेन गोस्वामी, सैयद जुनैद, पी राजू और रामचन्द्र कनौजिया, एनयूजे के राष्ट्रीय सचिव सीमा मोहन, शीतल करदेकर, पकंज सोनी, कमलकांत उपमन्यु, दीपक राय, के कंधास्वामी तथा प्रशांत चक्रवर्ती ने प्रेस काउंसिल में एनयूजे-आई के सदस्यों के मनोनयन पर खुशी जताई है। दिल्ली जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश थपलियाल और महासचिव केपी मलिक ने कहा श्री मोहंती और श्री चौधरी के मनोनयन से प्रेस काउंसिल में पत्रकारों के हित और अधिकारों की लड़ाई को गति मिलेगी।