दैनिक भास्कर के पत्रकार स्वर्गीय श्री तरुण सिसौदिया के परिवार की आर्थिक सहायता और रहस्यमय परिस्थितियों में मौत की न्यायिक जांच के संबंध में।

National Union of Journalist(I)
  • Phone +91 - 9548020874
  • Email NUJINDIA@GMAIL.COM
  • Our Aim Believe in Constitution
  • Since Year 1950

जुलाई  09, 2020

माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी

प्रधानमंत्री

भारत सरकार

विषय- दैनिक भास्कर के पत्रकार स्वर्गीय श्री तरुण सिसौदिया के परिवार की आर्थिक सहायता और रहस्यमय परिस्थितियों में मौत की न्यायिक जांच के संबंध में।

आदरणीय प्रधानमंत्री जी,

दैनिक भास्कर के पत्रकार तरुण सिसौदिया की नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में 6 जुलाई 2020 को रहस्यमय परिस्थियों में मौत हो गई थी। उसे कोरोना से संक्रमित होने पर उपाचार के लिए एम्स में भर्ती कराया गया था। रहस्यमय परिस्थितियों में तरुण सिसौदिया के निधन से मीडिया जगत बहुत दुखी है।

महोदय, तरुण सिसौदिया एक बहुत ही सामान्य परिवार से था। उसकी आर्थिक स्थिति भी अच्छी नहीं थी। उसके परिवार में पत्नी मोनिका श्रीवास्तव और दो छोटी बच्चियां हैं। नईदुनिया, पांचजन्य, भास्कर आदि समाचारपत्रों में काम करने वाले तरुण के परिवार के सामने बहुत बड़ा संकट पैदा हो गया है। आपसे अनुरोध है कि तरुण के परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दिलाने का कष्ट करें। साथ ही यह भी अनुरोध है कि तरुण सिसौदिया की पत्नी को केंद्र या राज्य सरकार में नौकरी दिलाने की व्यवस्था कराने का कष्ट करें।

आदरणीय प्रधानमंत्री जी, तरुण सिसौदिया की रहस्यमय परिस्थितियों में हुई मृत्यु को लेकर मीडिया जगत में तमाम आशंकाएं व्यक्त की जा रही हैं। भास्कर में हेल्थ रिपोर्टर के तौर पर कार्य करने के कारण अपनी बीमारी के बावजूद वह कार्य कर रहा था। कोरोना महामारी के कारण लागू लॉकडाउन के दौरान उसने कोरोना योद्धा के तौर पर अपना योगदान दिया था। रहस्यमय परिस्थितियों में तरुण सिसौदिया की मृत्यु की न्यायिक जांच कराने की आवश्यकता है।

आशा है आप हमारे अनुरोध को स्वीकार कर पीड़ित परिवार को सहायता कराने का कष्ट करेंगे।

धन्यवाद सहित।    

 

रास बिहारी           राकेश थपलियाल                                   के पी मलिक

         à¤…ध्यक्ष               à¤…ध्यक्ष डीजेए                                      महासचिव डीजेए