एनयूजे का राष्ट्रीय अधिवेशन रांची में

National Union of Journalist(I)
  • Phone +91 - 9548020874
  • Email NUJINDIA@GMAIL.COM
  • Our Aim Believe in Constitution
  • Since Year 1950
रांची। देश भर के पत्रकार आगामी नवंबर माह में रांची में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेंगे। पत्रकारों का यह सम्मेलन नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) की राष्ट्रीय परिषद की बैठक के तहत होगा। यह आयोजन आगामी 25 सें 27 नवंबर तक रांची में होगा। झारखंड यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स का एक दिवसीय सम्मेलन में इसकी तैयारियों पर चर्चा हुई। रांची के दिगंबर जैन धर्मशाला में आयोजित इस सम्मेलन में एनयूजे के राष्ट्रीय महासचिव रासबिहारी भी शामिल हुए। इस सम्मेलन में तैयारी और राष्ट्रीय सम्मेलन के सफल आयोजन हेतु कई उपसमितियों का गठन भी किया गया और सदस्यों को उनकी जिम्मेदारी सौंिपी गयी। सदस्यों को संंबोधित करते हुए यूनियन के महासचिव ने एनयूजे की स्था पना के 40 वर्ष पूरे होने के दौरान होने वाले सायलाना कार्यक्रमों की भी जानकारी दी। यूनियन की स्था पना के 40 वर्ष अगले वर्ष जनवरी में पूरे होने वाले हैं। उन्होंने सम्मेलन के दौरान देश भर सेय आने वाले पत्रकारों और वेतन आयोग के मुद्दों पर भी सदस्यों को जानकारी दी। गठित उपसमितियों की जिम्मेदारी और ध्यान देने वाले विषयों पर भी उन्होंने विस्तार सेक चर्चा की। उन्होंने पत्रकारों के स्वा स्थ्य बीमा संदबंधी जानकारी देते हुए दिल्ली इकाई द्वारा किये गये प्रयासों की जानकारी दी और पूरे देश के सदस्यों को इसका लाभ दिलाने के यूनियन के प्रयासों की चर्चा की। इस सम्मेलन में पत्रकारों के अलावा देश के कई नामी व्यक्तित्व भी उदघाटन और समापन समारोह में शामिल होंगे। प्रदेश स्त्र पर इसी दौरान ग्रामीण पत्रकारों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। इस पुरस्कार की घोषणा गत जनवरी में आयोजित प्रदेश स्तीरीय पत्रकार सम्मेलन के दौरान की गयी थी।