पत्रकार परिवारों के 167 सदस्यों को महाकुंभ में स्नान

National Union of Journalist(I)
  • Phone +91 - 9548020874
  • Email NUJINDIA@GMAIL.COM
  • Our Aim Believe in Constitution
  • Since Year 1950
लखनऊ उपजा की ओर से महाशिवरात्रि के पर्व पर पत्रकार परिवारों के 167 सदस्यों को महाकुंभ में स्नान कराया गया। रविवार की रात्रि 11.30 बजे एक कार, एक एम्बुलेंस व तीन बसों के साथ यात्रा की गयी। मेयर श्रीमती संयुक्ता भाटिया व राज्य सूचना आयुक्त व पूर्व उपजा सचिव श्री सुभाष सिंह ने नारियल फोड़कर यात्रा का शुभारंभ किया। श्रद्धालुओं के रास्ते में दो स्थानों पर चाय-नाश्ता और कुम्भ स्नान के पहले चाय-नाश्ता कराया गया। नहान होने के बाद सभी को भोजन और उपहार भेंट किया गया। अब वापसी के रास्ते में एक स्थान पर चाय-नाश्ता व गंतव्य पर पहुँचकर सभी को डिनर का पैकेट व पानी की बोटल भेंट की गई, जिससे घर जाकर किसी को भोजन न बनवाना पड़े, क्योंकि महिलाएं पहले ही थक चुकी होती हैं।
 
इस पूरे आयोजन में लखनऊ उपजा के अध्यक्ष भारत सिंह, उपाध्यक्ष श्री एसवी सिंह, श्री अनुपम चौहान (उपजा कार्यकारिणी सदस्य भी), मंत्री पद्ममाकर पांडेय, आरबी सिंह, कार्यकारिणी सदस्य अश्विनी जायसवाल ने अति महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
 
साथ ही लखनऊ उपजा के सम्मानित व सक्रिय सदस्य विशाल श्रीवास्तव, धनंजय सिंह, संतोष सिंह, सत्या राय, वीरेंद्र त्रिपाठी, सतीष द्विवेदी, टी.के. शर्मा, के.के. कृष्ण, टीटू शर्मा, रवि मौर्य, प्रमोद शास्त्री, शम्भू जी ने दी गयी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन किया।
 
सीतापुर के पूर्व जिलाध्यक्ष व उपजा कार्यकारणी सदस्य हिमांशु सिंह जी का पूरी यात्रा में सहयोग रहा। सम्मनित तरीके से यात्रा का शुभारंभ कराने में लखनऊ उपजा के महामंत्री आशीष मौर्य, मंत्री विनय तिवारी व कार्यकारणी सदस्य अनूप मिश्र का बहुत सहयोग प्राप्त हुआ।
 
इसके अलावा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक श्री शिशिर, उप निदेशक हेमंत सिंह (लखनऊ में), प्रयागराज में उपनिदेशक विनोद कुमार पांडेय एवं उनकी टीम। उप्र के स्वतंत्र प्रभार गन्ना मंत्री का सहयोग मिला। कुम्भ में एनयूजेआई के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव एवं उपजा अध्यक्ष रतन दीक्षित द्वारा लखनऊ से आये सभी पत्रकार बंधुओं व उनके परिवारों का माल्यार्पण कर मान बढ़ाया गया।
हम इन भी के अथक प्रयासों को नमन करते हैं।