एन यू जे आई, बिहार की प्रदेश इकाई की ओर से " पत्रकार सुरक्षा कानून " व अन्य मांगों के समर्थन में धरना देते राजधानी के पत्रकार ।

National Union of Journalist(I)
  • Phone +91 - 9548020874
  • Email NUJINDIA@GMAIL.COM
  • Our Aim Believe in Constitution
  • Since Year 1950

सेवा में ,
मुख्यमंत्री 
बिहार, पटना

द्वारा - जिलाधिकारी

विषय :- "पत्रकार सुरक्षा कानून" व अन्य मांगों को पूरा करने के सम्बन्ध में ज्ञापन

महोदय ,

निवेदन है कि पत्रकार जो लोकतंत्र के प्रहरी के तौर पर काम करते हैं आज अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। पिछले 8 महीने में बिहार में तीन पत्रकारों की हत्या हो चुकी हैं। दर्जन से ज्यादा पत्रकारों को असामाजिक तत्वों की ओर से धमकाया जा चुका है। ये सिलसिला थमने का ना नहीं ले रहा है।
ऐसे में हमारी माँग है कि---


1. बिहार में अविलंब पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाय।

2. पूरे प्रदेश में पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित किया जाय।

3.सीवान के पत्रकार राजदेव रंजन के हत्यारों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल चला कर सख्त से सख्त सजा दी जाय।

4. राज्य सरकार अविलंब हत्या के शिकार पत्रकार राजदेव रंजन के आश्रितों को 25 लाख रुपये का मुआवजा दें।

भवदीय
राकेश प्रवीर 
प्रदेश महासचिव 
एन यू जे आई, बिहार