पत्रकारों की हत्या के खिलाफ केंद्रीय गृह मंत्री के आवास पर एनयूजे ने किया प्रदर्शन

National Union of Journalist(I)
  • Phone +91 - 9548020874
  • Email NUJINDIA@GMAIL.COM
  • Our Aim Believe in Constitution
  • Since Year 1950

पत्रकारों की हत्या के खिलाफ केंद्रीय à¤—ृह मंत्री के आवास पर एनयूजे ने किया à¤ªà¥à¤°à¤¦à¤°à¥à¤¶à¤¨  

बिहार-झारखण्ड की घटनाओं की सीबीआई जांच कराने की मांग 

पत्रकार सुरक्षा क़ानून जल्द बनाने की भी मांग 

नई दिल्ली, 14 à¤®à¤ˆ à¥¤ à¤¨à¥‡à¤¶à¤¨à¤² यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (एनयूजे) ने बिहार के सीवान में पत्रकार à¤°à¤¾à¤œà¤¦à¥‡à¤µ रंजन और झारखण्ड के चतरा में पत्रकार à¤‡à¤‚द्रदेव यादव à¤•à¥€ हत्याओं के विरोध में शनिवार को à¤¯à¤¹à¤¾à¤ केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर प्रदर्शन किया और इन घटनाओं की सीबीआई जांच कराने की मांग की। साथ ही दोनों पत्रकारों के परिजनों को 20-20 à¤²à¤¾à¤– रुपए मुआवजा देने की मांग भी की। à¤°à¤¾à¤¸ बिहारी के नेतृत्व में एनयूजे और डीजेए के एक प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाक़ात की। प्रतिनिधिमंडल में एनयूजे कोषाध्यक्ष दधिबल यादवकार्यकारिणी सदस्य सीमा किरणडीजेए अध्यक्ष अनिल पाण्डेय और जेयूजे उपाध्यक्ष विनोद विश्वकर्मा शामिल थे। केंद्रीय गृहमंत्री ने इन घटनाओं की राज्य सरकारों से रिपोर्ट मंगाने और कार्रवाई किये जाने का आश्वासन दिया। उन्होंने फरीदाबाद में महिला पत्रकार की रहस्यमय हालात में मौत की घटना में भी वाज़िब कार्रवाई का भरोसा दिया।
एनयूजे के अध्यक्ष रासबिहारी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पत्रकार शाम चार बजे केंद्रीय गृह मंत्री के आवास पर पहुंचे और जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने काली पट्टियां बाँध कर नारेबाजी करते हुए अपने गुस्से का इजहार किया। प्रदर्शकारियों में वरिष्ठ पत्रकार मनोहर सिंहप्रमोद मजूमदाररूप चौधरी,प्रतिभा शुक्लासुरेश कुमार वीएसनेत्रपाल शर्मासंजीव सिन्हाफजले गुफरानहीरेंद्र राठौड़सगीर अहमद और à¤°à¤¾à¤œ कमल चौधरी समेत बड़ी  à¤¸à¤‚ख्या में पत्रकार शामिल थे à¥¤ 

एनयूजे अध्यक्ष रासबिहारी à¤¨à¥‡ पत्रकार à¤°à¤‚जन की हत्या में बिहार के एक माफिया सरगना के गुर्गों पर शक जताते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग की। उन्होंने कहा कि इससे एक दिन पहले अपराधियों ने झारखंड के चतरा में पत्रकार इंद्रदेव यादव की ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। उन्होंने बताया कि इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ जर्नलिस्ट्स ने भी पत्रकारों की हत्या को गंभीरता से लेते हुए कहा है कि मीडिया के लिए भारत पहले ही असुरक्षित माना जाता है। इन हत्याओं से मीडिया में दहशत व्याप्त है। आईएफजे की तरफ से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दक्षिण एशिया के पत्रकार संगठनों की तरफ से पत्र भेजा जाएगा। 

रास बिहारी ने कहा कि बिहार में विधानसभा चुनाव के दौरान भी दो पत्रकारों की हत्या हुई थी। पत्रकारों की हत्या के बाद बिहार की मीडिया में खौफ पैदा हो गया है। उन्होंने कहा कि रंजन की हत्या के बाद पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए कोई तत्परता नहीं दिखा रही है। 

दिल्ली पत्रकार संघ (डीजेए) के अध्यक्ष अनिल पांडेय और महासचिव आनंद राणा ने कहा कि पिछले साल देश में आठ पत्रकारों की हत्या हुई थी और 120 à¤¸à¥‡ ज्यादा हमले हुए थे। पत्रकारों की हत्या के लिए जिम्मेदार लोगों को à¤¤à¥à¤°à¤‚त गिरफ्तार कर उपरोक्त हत्याकांडों à¤•à¤¾ खुलासा किया जाए।