पत्रकारों और उनके परिवारों को सीजीएचएस से मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाएं जारी रहेगी: जेपी नडडा

National Union of Journalist(I)
  • Phone +91 - 9548020874
  • Email NUJINDIA@GMAIL.COM
  • Our Aim Believe in Constitution
  • Since Year 1950
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने की पत्रकार संगठनों के प्रतिनिधियों से भेंट
 
जनवरी 8, 2015, नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण मंत्री जेपी नडडा ने कहा है कि पत्रकारों और उनके परिवारों को सीजीएचएस से मिले वाली स्वास्थ्य सेवाएं जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पत्रकारों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं से जुडी अन्य समस्याओं पर भी विचार कर उन्हें दूर करेगी। श्री नडडा ने विभिन्न् पत्रकार संगठनों के प्रतिनिधियों से भेंटवार्ता के दौरान उस पत्र की प्रति भी प्रतिनिधिमंडल को सौंपी जिसके तहत स्वास्थ्य मंत्रालय ने पत्रकारों और उनके परिजनों को मिलने वाली सीजीएचएस सेवाओं को जारी रखने का निर्देष जारी किया गया है। गौरतलब है कि पीआइबी से मान्यता प्राप्त पत्रकारों और उनके परिजनों को सीजीएचएस से स्वास्थ्य सुविधाएं मिलती हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण मंत्री जेपी नडडा से नेशनल यूनियन आॅफ जर्नलिस्ट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रास बिहारी एपीआईबी के मान्यता प्राप्त पत्रकारों की प्रेस एसोसिएषन के संयुक्त सचिव श्री मनोज वर्मा, मीडिया एसोसिएश्न फार सोशल सर्विस के अध्यक्ष श्री सुजीत ठाकुर प्रेस क्लब आफ इंडिया की कार्यकारिणी के सदस्य श्री अजय अग्रवाल, वरिष्ठ टीवी पत्रकार अखिलेश शर्मा और हिमांशु शर्मा सहित कई अन्य संगठनों के प्रतिनिधियों ने भेंट की। 
श्री नडडा ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय मान्यता प्राप्त पत्रकारों को और उनके परिजनों को स्वास्थ्य सुविधा जारी रखेगा। विभिन्न पत्रकार संगठनों के प्रतिनिधियों ने श्री नडडा को पत्रकारों की सीजीएचएस से जुडी अन्य समसस्याओं से भी अवगत कराया। श्री नडडा ने इन समस्याओं को भी जल्द दूर करने का आश्वासन दिया। सीजीएचएस के संबंध में केंद्रीय स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण मंत्री जेपी नडडा की पहल का सभी पत्रकार संगठनों ने स्वागत करते हुए उनका अभार प्रकट किया।
 
कार्यालय सचिव
नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया)