आईपीसी सेक्शन 124 ए (राजद्रोह) और डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट सेक्शन 54 (गलत चेतावनी के लिए सजा) के तहत गुजरात में पत्रकार धवल पटेल की गिरफ्तारी के संबंध में।(Detail Page)

आईपीसी सेक्शन 124 ए (राजद्रोह) और डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट सेक्शन 54 (गलत चेतावनी के लिए सजा) के तहत गुजरात में पत्रकार धवल पटेल की गिरफ्तारी के संबंध में।

National Union of Journalist(I)
  • Phone +91 - 9548020874
  • Email NUJINDIA@GMAIL.COM
  • Our Aim Believe in Constitution
  • Since Year 1950

मई 13, 2020

श्री अमित शाह,

गृह मंत्री, भारत सरकार,

नई दिल्ली।

विषय- आईपीसी सेक्शन 124 (राजद्रोह) और डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट सेक्शन 54 (गलत चेतावनी के लिए सजा) के तहत गुजरात में पत्रकार धवल पटेल की गिरफ्तारी के संबंध में।

आदरणीय शाह जी,

एक गुजराती अखबार फेस ऑफ नेशन और पोर्टल के संपादक तथा मालिक धवल पटेल को गुजरात के मुख्यमंत्री श्री विजय रूपानी के बारे में एक खबर छापने पर आईपीसी सेक्शन 124ए (राजद्रोह) और डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट सेक्शन 54 (गलत चेतावनी के लिए सजा) के तहत गिरफ्तार किया गया है। धवल पटेल ने 7 मई को अपने अखबार में प्रकाशित किया था कि कोरोना महामारी पर सही तरीके से काबू न कर पाने पर भाजपा आलाकमान मुख्यमंत्री विजय रूपानी को हटाकर केंद्रीय मंत्री मनसुख भाई मंडाविया को मुख्यमंत्री बना सकती है। हो सकता है कि यह खबर पूरी तरह से तथ्यों पर आधारित न हो, पर कोई यह तो विचार रख सकता है कि मुख्यमंत्री महामारी का प्रकोप रोकने में असफल रहे और मंडाविया बेहतर काम कर सकते थे। राजद्रोह और आपदा प्रबंधन कानून के तहत धवल पटेल की गिरफ्तारी उचित नहीं है।

पत्रकार की इस तरह से गिरफ्तारी को लेकर मीडिया बिरादरी में नाराजगी है। गुजरात के पत्रकार भी गिरफ्तारी का विरोध कर रहे हैं। आपसे अनुरोध है कि आप इस मामले में हस्तक्षेप करें तथा पत्रकार पर दर्ज सभी मामले खत्म करते हुए उन्हें तुरंत रिहा करने का निर्देश दें। आशा है आप हमारे अनुरोध पर कार्रवाई करेंगे।       

रास बिहारी                     प्रसन्ना मोहंती

अध्यक्ष                        महासचिव

       नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया)

 



letter News

  • NUJ(I) and DJA will start this campaign on November 2

    4.5

    Dear friends

     

    At the National Executive Committee meeting in Kota, the NUJ(I) had decided to take up some issues concerning the journalists boldly and aggressively. A massive demonstration has been planned in New Delhi during the winter session of Parliament demanding enactment of Journalists Protection Act, Constitution of Media Council, Media Commission, better working conditions for journalists etc.

     

    Meanwhile, we have received

    Intermediat 94 views 2015-10-28
  • Delhi Journalists Association executive committee meeting

    4.5

    Dear friends,
     
    The next executive committee meeting of the Delhi Journalists Association will be held at DJA office on October 31, 2015 at

    Intermediat 95 views 2015-10-28
  • Another achievement for NUJI

    4.5

    Friends ,

    Another achievement for National Union of Journalists.After facing flak Maharastra Govt withdraws controversial Sedition Circular .NUJ is the first trade union to raise voice against it. In its biennial conference held at Kota of Rajstan recently NUJ  made strong plea  to withdraw such draconian  circular which was totally against

    Intermediat 96 views 2015-10-29
  • Protecting the media community against growing tendency of impunity in India.

    4.5

    Mr Narendra Modi,
    Prime Minister of the Republic of India,
    New Delhi, India.
     
    CC:
    Mr. Syed Akaruddin 
    Permanent Representative of India to the UN – 
  • रजत जी का संपादकीय

    4.5

    झारखण्ड यूनियन ऑफ़ जर्नलिस्ट्स के अध्यक्ष और राष्ट्रीय खबर के सम्पादक रजत कुमार गुप्ता का यह संपादकीय पढ़ें। पत्रकारों की पीड़ा को बहुत सशक्त तरीके से सामने रखा है।

    Intermediat 102 views 2015-11-04
  • भारत में मीडिया की स्थिति पर श्वेत पत्र

    4.5

    भारत में मीडिया की स्थिति पर श्वेत पत्र

     

    नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया भारत में मीडिया की मौजूदा हालत पर एक श्वेत पत्र तैयार कर रही है। श्वेत पत्र लाने का मकसद भारत में मीडिया की सही तस्वीर पेश करना है। अभी तक किसी के पास मीडिया को लेकर सही आंकडे उपलब्ध नहीं हैं। साथ ही मीडिया में काम करने वाले

    Intermediat 103 views 2015-11-04
  • ज्ञापन

    4.5

    साथियो

    आप सभी को दिवाली की बहुत बहुत शुभकामनाएं

    जैसा कि आप जानते हैं कि नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) 7 दिसम्बर 2015 को संसद पर अपनी मांगो को लेकर प्रदर्शन करेगा। सभी राज्य इकाइयों से राज्य और जिला स्तर पर आंदोलन करने की अपील की गई है। सभी जिलों में जिला अधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजे। साथ ही

    Intermediat 104 views 2015-11-12
  • NE CIRCULAR

    4.5

    February 16, 2016
     
    Dear colleagues,
     
    Please refer to our previous communication dated February 9 regarding next National Executive Committee Meeting of National Union of Journalists (India) scheduled to be held at Shravasti in Uttar Pradesh from April 23 to 24, 2016.
     
    In continuance of the message, I wish to give further information that the host unit has informed to receive the members from

    Intermediat 115 views 2016-02-17
  • DIGITAL CAMPAIGN REPORT

    4.5

    Report of Digital Media Campaign by NUJ(I) 
     
    We are extremely delighted to report that the Digital Media Campaign for enactment of a law for the protection of journalists in India carried out by the NUJ(I) from November 29, 2015 to January 14, 2016 turned out to be a massive exercise with terrific success. 
     
    Not only a large number of members of the

    Intermediat 116 views 2016-02-17
  • URGENT ATTENTION TO ALL MEMBERS

    4.5

    URGENT URGENT URGENT
     
     
    DEAR FRIEND
     
    OUR SENIOR MEMBER AND VETERAN JOURNALIST SHRI ANOOP BHATNAGAR IS SERIOUSLY FACING KIDNEY PROBLEM AND IS ADMITTED IN THE AIIMS KTP WARD 7TH FLOOR, NEW DELHI.

    Intermediat 117 views 2016-02-22