|
|||||||||
|
|||||||||
LETTER TO CHIEF MINISTER, UTTRAKHAND
![]()
मई 23, 2020
त्रिवेन्द्र सिंह रावत,
मुख्ययमंत्री, उत्तराखंड,
देहरादून।
विषय-कोरोना काल में मीडिया जगत पर संकट और बेरोजगार हुए पत्रकारों की सहायता के संबंध में।
माननीय रावत जी,
कोरोना महामारी के प्रकोप का विपरीत असर सभी क्षेत्रों में पड़ा है। इस संकट से उबारने के लिए आपकी सरकार प्रंशसनीय कार्य कर रही है। उत्तराखंड में मीडिया ने इस दौरान जनता को जागरूक करने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई है। हमारा संगठन इस पत्र के माध्यम से उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले पत्रकारों की कोरोना काल में हुई दयनीय हालत की तरफ आपका ध्यान दिलाना चाहता है। उत्तराखंड के साथ ही अन्य जिलों और स्थानीय स्तर पर काम कर रहे पत्रकारों के सामने कोरोना काल में मध्यम और लघु समाचार पत्र बंद होने या छंटनी होने से जीवनयापन का संकट गहरा गया है। स्थानीय टीवी चैनल भी संकट से जूझ रहे हैं। बड़ी संख्या में पत्रकारों को वेतन नहीं मिला है। ऐसे में उनके सामने मकान का किराया देने, बच्चों की स्कूल की फीस देने और परिवार के लिए राशन की व्यवस्था करना भी बहुत कठिन हो गया है। बीमार होने पर दवा इंतजाम करने के लिए कुछ पत्रकारों को उधार मांगना पड़ा।
एनयूजे की राज्य इकाई नेशनल यूनियन आॅफ जर्नलिस्ट्स (उत्तराखंड) के अध्यक्ष श्री ब्रह्मदत्त शर्मा और उनके साथी इस संकट की घड़ी में पत्रकारों की सहायता करने की कोशिश कर रहे हैं। कुछ लोगों को राशन भी दिया गया है। पीड़ित पत्रकारों की बढ़ती संख्या और हमारे सीमित आर्थिक संसाधनों के कारण अब सहायता करना संभव नहीं हो पा रहा है।
आपसे निवेदन है कि उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में आर्थिक संकट से जूझ रहे पत्रकारों के लिए आर्थिक सहायता देने का कष्ट करें। ऐसे पत्रकारों की सूची हमारा संगठन जिला अधिकारियों को उपलब्ध करा सकता है।
आशा है आप हमारे अनुरोध को स्वीकार करेंगे।
आभार सहित
रास बिहारी (ब्रह्मदत्त शर्मा)
अध्यक्ष अध्यक्ष
नेशनल यूनियन आॅफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) नेशनल यूनियन आॅफ जर्नलिस्ट्स (उत्तराखंड)
मोः 9810291706 मोः 7983591204
VIEW / DOWNLOAD PDF FILE ![]() ![]() |
|||||||||
|
|||||||||